balgobin bhagat path ke aadhar par ek aanya prabhati likhiye
Answers
Answered by
0
बालगोबिन भगत पाठ के आधार पर एक अन्य प्रभाती इस प्रकार है।
Explanation:
हमारे क्षेत्र में हर वर्ष सिख समुदाय के लोग सुबह सवेरे 5:00 बजे निरंतर रूप से एक महा या उससे अधिक समय तक गुरु का गान करते हुए प्रभात फेरी लगाते हैं। यह लोग प्रभात फेरी से पहले गुरुद्वारे में एकत्र होकर गुरु का नाम लेते हैं और फिर अपनी प्रभात फेरी की शुरुआत करते हैं। प्रभात फेरी में सिख समुदाय के लोग अपने गुरुओं के भजन का जोर से गा-गा कर आनंद लेते हैं। यह लोग विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों जैसे ढोलक, मंजीरा और चिमटा आदि जाते हुए गुरु का भजन गायन करते हैं।
और अधिक जानें:
पाठ के आधार पर बालगोबिन भगत का चरित्र चित्रण लिखिए।
brainly.in/question/11384959
Similar questions