Hindi, asked by siddharth35858p937ke, 1 year ago

"balihari Guru aapne" Kabir nai Aisa Kyun kaha hai

Answers

Answered by Anonymous
97
कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं कि अगर हमारे सामने गुरु और भगवान दोनों एक साथ खड़े हों तो आप किसके चरण स्पर्श करेंगे? गुरु ने अपने ज्ञान से ही हमें भगवान से मिलने का रास्ता बताया है इसलिए गुरु की महिमा भगवान से भी ऊपर है और हमेंगुरु के चरण स्पर्श करने चाहिए
Answered by KrystaCort
10

कबीर दास जी इस दोहे में हमसे पूछते हैं कि यदि हमारे सामने गुरु और ईश्वर दोनों एक साथ प्रकट हो जाये तो आप किसके चरण लगेंगे?

Explanation:

  • कबीर दास जी इस दोहे में हमसे पूछते हैं कि यदि हमारे सामने गुरु और ईश्वर दोनों एक साथ प्रकट हो जाये तो आप किसके चरण लगेंगे?
  • यह अवश्य ही दुविधा का प्रश्न है क्योंकि यदि हमने ईश्वर के चरण स्पर्श किए तो गुरु हमसे नाराज हो जाएंगे और यदि हमने गुरु के चरण स्पर्श किए तो ईश्वर हमसे नाराज हो जाएंगे।
  • इसलिए कबीरदास जी इस दोहे की सहायता से कहते हैं कि गुरु ने सदैव हमे भगवान से मिलाने का रास्ता बताया है।  
  • यही कारण है कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर है।
  • इसीलिए हमें गुरु के चरण पहले स्पर्श करने चाहिए।

और अधिक जानें:

Kabir Das Ji ka Jeevan Parichay in Hindi in short

brainly.in/question/4323764

Similar questions