Bangal Tiger kahan Paye Jaate Hain
Answers
Explanation:
रॉयल बंगाल टाइगर भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश और म्यांमार में मिलते हैं. लेकिन इनकी संख्या में तेजी से गिरावट होने की वजह से इन्हें संरक्षित जीवों की सूची में हाल के वर्षों में शामिल किया गया है.
Answer:
The Royal Bengal Tiger or Tiger is the national animal of India. It has been given this honor in view of its beauty and strength. Panthera tigris, which is called the king of the jungle, is the pride of India. Tiger This subspecies is found in the lowland forests of India, Bangladesh, Nepal, Bhutan, Myanmar and South Tibet
Explanation:
रॉयल बंगाल टाइगर या बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है। इसे यह सम्मान इसकी खूबसूरती और ताकत को देखते हुए दिया गया है। जंगल का राजा कहलाने वाला पेंथेरा टाइग्रिस भारत की शान है। बाघ यह उप-प्रजाति भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और दक्षिण तिब्बत के तराई वाले जंगलों में पाई जाती है।