Bank Mein Naya Khata khulwana Hetu Prathna Patra 8th class Hindi
Answers
Answered by
5
सेवा में,
प्रबन्धक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक,
खतौली।
मान्य महोदय,
संदर्भः खता खोलने के सम्बन्ध में।
मैने अभी हाल ही में (कुछ दिनों पूर्व) खतौली में अभिरूचि रखते हुए अपना व्यवसाय स्थापित किया है। इस सम्बन्ध में निवेदन करना है कि मैं अपने दो प्रकार के खाते आपके बैंक में खोलना चाहता हूँ। एक चालू खाता, दूसरा बचत खाता।
आपका आभारी हूँगा यदि आप मुझे दोनों प्रकार के खाता खोलने से सम्बन्धित फाम्र्स कैसे चलाया जा सकता है, इसकी विस्तृत जानकारी दें।
आपके शीघ्र प्रत्युत्तर की आशा के साथ ।
विनीत
(हस्ताक्षर)
मुकुल चन्द,
33, मेन मार्केट,
खतौली
I hope U get this
gautam67968:
bekar ghatia
Similar questions