India Languages, asked by ltrintu3713, 1 year ago

Banking seva bharti board delhi ke sachiv ko lipik pad pad ke liye aavedan patra

Answers

Answered by bably66
37

सेवा में,

प्रबंधक,

------------बैंक ,

जगह का पूरा पता ,

नई दिल्ली।

विषय: लिपिक पद के आवेदन हेतु पत्र।  

महोदय,

दिनांक................ के 'रोजगार-पत्र' में प्रकाशित विज्ञापन से मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके कार्यालय में एक लिपिक के पद रिक्त है। में इस पद हेतु आवेदन-प्रस्तुत करता हूँ। मेरी शैक्षिक और वैयक्तिक योग्यताओं से संबंधित विवरण इस प्रकार है-

नाम  :  चाँद  

पिता का नाम :  श्री सूरज पाल

जन्म-तिथि  :    --/--/----

पता  :  .........................

 

शैक्षिक योग्यताएँ

1. दसवीं    :  सी.बी.एस.ई बोर्ड से 80 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।  

2. बारहवीं   :  सी.बी.एस.ई बोर्ड से 90 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण।

3. बी.कॉम    :  दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज से 75 प्रतिशत लेकर उत्तीर्ण

4. कंप्यूटर ट्रेनिंग   :  1 वर्ष का डिप्लोमा सरकारी संस्थान से।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि यदि मुझे कार्यालय में लिपिक पद पर नियुक्त किया गया तो मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।

सधन्यवाद

भवदीय

चाँद  

दिनांक..................

Answered by puneetrk2007
6

Explanation:

सेवा में

सचिव

बैंकिंग सेवा भर्ती बोर्ड

चेन्नई

विषय : लिपिक-पद भर्ती हेतु

महोदय

हिंदी के 'नवभारत टाइम्स' में प्रकाशित विज्ञापन क्र. 392 के अनुसार मैं लिपिक-पद के लिए आवेदन करता हूँ। मेरा परिचय, शैक्षणिक योग्यताएँ तथा अन्य परिचय इस प्रकार है-

नाम: सर्वेश कुमार

पिता का नाम : बलवंत राय

जन्म-तिथि : 15.7.1988

पता : 54, सत्य निकेतन, कांचीपुरम।

शैक्षणिक योग्यता:

कक्षा विद्यालय वि.वि./बोर्ड उत्तीर्ण वर्ष प्राप्तांक विषय

1. दशम अ.ब.स. ऊटी क.ख.ग. बोर्ड मई, 2003 465/600 हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक, संस्कृत

Similar questions