bar Nahin pahunchi Sarita satru Gire pahle hi Bhopal is mein kaun sa Alankar haiband Nahin pahunche Sharir Tak satru Giri pahle hi Bupa is mein kaun sa Alankar Hai class 9th
Answers
सही प्रश्न इस प्रकार है....
बाण नहीं पहुंचे शरीर तक ,
शत्रु गिरे पहले ही भू पर।
इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है...
उत्तर ► बाण नही पहुँचे शरीर तक, शत्रु गिरे पहले ही भू पर। इस पंक्ति में अतिश्योक्ति अलंकार है।
अतिश्योक्ति अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी व्यक्ति के गुण, रूप-सौंदर्य का या किसी वस्तु की विशेषता का अथवा किसी घटना या दृश्य का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाये तो वहाँ पर अतिश्योक्ति अलंकार होता है। अतिश्योक्ति अलंकार में जो भी वर्णन किया जाता है, वो वर्णन यथार्थ और व्यवाहरिक रूप से संभव नही होता लेकिन काव्य को प्रभावी बनाने के लिये बढ़ा-चढ़ाकर अतिश्योक्तिपूर्ण वर्णन किया जाता है।
ऊपर दी गयी पंक्ति में भी ऐसा ही अतिश्योक्तिपूर्ण वर्णन किया गया है, इसलिये वहाँ पर अतिश्योक्ति अलंकार होगा।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
दुख हैं जीवन तरु के फूल में कौन सा अलंकार है?
brainly.in/question/13635187
═══════════════════════════════════════════
सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।
बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।
कौन सा अलंकार है ?
brainly.in/question/10504474
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
उपरोक्त पंक्तियों में अलंकार अत्सोक्ति