Hindi, asked by sharmakhushi10122, 29 days ago

barat varsh essay in hindi​

Answers

Answered by anushkabarai2007
1

Answer:

Hope It Helps

Attachments:
Answered by ns814325
3

भारतवर्ष आर्यावर्त भारत हमारे देश के नाम हैं हमारा देश गांव का देश हमारा असली भारत तो गांव में ही है यह हमारी संस्कृति हमारा सम्मान हमारा गौरव हमारा अभिमान है हमारे देश में अनेक वक्ताओं ने योद्धाओं ने जन्म लिया है या देवों की भूमि है ऐसी पवित्र भूमि है जिस पर गंगा की धार बहती है हमारा देश गांव में है गांव में अधिक सुविधा नहीं पहुंच रही है बिजली पानी घर आदि लोग यहां भुखमरी और बेरोजगारी से मर रहे हैं बेरोजगारी से विद्यार्थी आत्महत्या कर रहे हैं हमारा देश गरीबी का देश है हमारे देश में अनगिनत लोग हैं जो रोज भुखमरी और बेरोजगारी से मरते हैं लेकिन हमारे सरकार ने इन सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयोग किया है आने वाले समय में हो सकता है कि उनका यह प्रयत्न सफल हो जाए और हम लोग का देश इस दुनिया का सर्वोत्तम देश दिया अच्छा देश भी बन सकता है हमारे देश से गरीबी हर सकती है आने वाले समय में भारत में अनेक सुविधाएं हर किसी को उपलब्ध होंगे हमारे देश का भविष्य बदल जाएगा

Similar questions