barat varsh essay in hindi
Answers
Answer:
Hope It Helps
भारतवर्ष आर्यावर्त भारत हमारे देश के नाम हैं हमारा देश गांव का देश हमारा असली भारत तो गांव में ही है यह हमारी संस्कृति हमारा सम्मान हमारा गौरव हमारा अभिमान है हमारे देश में अनेक वक्ताओं ने योद्धाओं ने जन्म लिया है या देवों की भूमि है ऐसी पवित्र भूमि है जिस पर गंगा की धार बहती है हमारा देश गांव में है गांव में अधिक सुविधा नहीं पहुंच रही है बिजली पानी घर आदि लोग यहां भुखमरी और बेरोजगारी से मर रहे हैं बेरोजगारी से विद्यार्थी आत्महत्या कर रहे हैं हमारा देश गरीबी का देश है हमारे देश में अनगिनत लोग हैं जो रोज भुखमरी और बेरोजगारी से मरते हैं लेकिन हमारे सरकार ने इन सभी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयोग किया है आने वाले समय में हो सकता है कि उनका यह प्रयत्न सफल हो जाए और हम लोग का देश इस दुनिया का सर्वोत्तम देश दिया अच्छा देश भी बन सकता है हमारे देश से गरीबी हर सकती है आने वाले समय में भारत में अनेक सुविधाएं हर किसी को उपलब्ध होंगे हमारे देश का भविष्य बदल जाएगा