Hindi, asked by khushi4415, 1 year ago

barf ki Safed Chadar Mein lipte Pahad par nibandh​

Answers

Answered by vashuvishwanath2003
4

Explanation:

here is your answer .....

Attachments:
Answered by Priatouri
4

बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़ |

Explanation:

नया साल मनाने के लिए मैं अपने दोस्तों के साथ मसूरी गया। हमने अपना सफर बस से तय किया। मसूरी पहुंचने के बाद हमने पहाड़ों और कुछ दर्शनीय स्थलों के लिए एक गाड़ी की। हालांकि गाड़ी ने हमें काफी ऊपर तक पहुंचाया लेकिन उससे आगे हमें अपना सफर पैरों पर चलकर ही तय करना था। अंततः हम अपनी मंजिल पर पहुंच ही गए।  

चूंकि हम लोग बहुत थक गए थे इसलिए हमने अगले दिन घूमने का फैसला किया। हमने वहां एक होटल लिया और खाना पीना खाकर हम सो गए। सुबह हम जल्दी उठे और हमने पाया कि सभी पहाड़ बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं।  

यह नजारा अविस्मरणीय था। ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। पहाड़ों को बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए देख मुझे इतनी खुशी हो रही थी कि मानो में अभी सारी बर्फ मैं खेल लूं।  

बर्फ को पहाड़ों पर इस तरह देख जो आनंद मिल रहा था वह व्यक्त करने के लिए शब्द कम है। हमने जल्दी से नाश्ता कर अपनी दिन की शुरुआत की। बर्फ की सफेद चादर में लिपटे पहाड़ों को देखकर मन हतोत्साहित हो रहा था। इसलिए हम एक ऐसे क्षेत्र में जा पहुंचे जहां बर्फ में कई लोग पहले से खेल रहे थे। पहाड़ों पर बर्फ में इस प्रकार खेलना बहुत अच्छा लग रहा था।

हमने अपना नया साल भी मसूरी में मनाया। हमारी यात्रा बहुत अच्छी रही।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

बारिश का एक दिन पर निबन्ध।

https://brainly.in/question/12863248  

सर्दी का एक दिन पर निबंध

https://brainly.in/question/14388979

Similar questions