Barish Se utpann pareshaniyan samasyaon Ke bachav ke liye upay Ek savdhaniya Vishay par Apne Mitra ke sath samvad likhiye
Answers
Answer:
use umbrella in rain..........
बारिश से उत्पन्न परेशानियों समस्याओं के बचाव के लिए उपाय एक सावधानियां विषय पर अपने मित्र के साथ संवाद
मित्र1: कृष्ण कैसे हो ? बहुत दिनों बाद दिखाई दिए ?
मित्र2: मैं ठीक हूँ रोहित तुम बताओ ?
मित्र1: मैं ठीक हूँ , बहुत समय के बाद आज कॉलेज आए हो |
मित्र2: मैं बीमार हो गया था और लगातार रोज़ बारिश के कारण मुझे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा|
मित्र1: क्या हुआ था तुम्हें ?
मित्र2: बारिश में भीगने के कारण मुझे टाइफाइड हो गया था और अस्पताल भी नहीं जा पाया,पूरी सड़कें पानी भरी हुई थी | अस्पताल जाने का कोई साधन नहीं था|
मित्र1: यह बहुत ही दुःख की बात है , तुमने मुझे क्यों नहीं बताया , मैं तुम्हारी मदद के लिए जरुर आता|
मित्र2: समय ही ऐसा था कुह समझ नहीं आया उस समय|
मित्र1: कृष्ण तुम अपनी सेहत का ध्यान रखना और शुद्द खाना खाना और उबला हुआ पानी का सेवन करना |
मित्र2: हाँ , मैं अब ठीक हूँ , मुझे सावधानियां रखने जी जरूरत है अभी|
मित्र1: बारिश के समय तुम बहार मत निकला लो यदि बहुत जरूरी काम है हो तो रेनकोट पहन कर बहार आया करो |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/21634340
बारिश से होने वाली परेशानी अथवा समस्या पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखने का प्रयास कीजिए