Basant Ritu mein aane wale tyohar ke ke naam
Answers
✴आपका उत्तर यह रहा⤵
☞ वसंत ऋतु में आने वाले त्योहार :-
• होली
• महाशिवरात्रि
• सरस्वती पूजा
• बसंत पंचमी इत्यादि
✴धन्यवाद मित्र......!!
✴आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा⬆
वसंत ऋतु में आने वाले त्यौहार के नाम
भारत में वसंत ऋतु को सबसे सुहावना मौसम माना जाता है। वसंत ऋतु के आगमन को प्रकृति के उत्सव के रूप में दर्शाया गया है। वसंत प्रकृति रूप सुन्दरी का मनमोहक शृंगार करता है। वसंत ऋतु के आने पर प्रकृति को वासंती रंग से सराबोर कर जाता है। वसंत ऋतु के आगमन को प्रकृति के उत्सव के रूप में दर्शाया गया है।
वसंत ऋतु को प्रकृति का यौवन माना जाता है । इस ऋतु का आगमन होते ही प्रकृति खिल उठती है । वृक्षों पर फूल आना अंकरित हो जाते हैं और कलियाँ खिलकर फूलों का रूप धारण कर लेती हैं ।
वसंत ऋतु में आने वाले त्योहार :-
• होली
• महाशिवरात्रि
• सरस्वती पूजा
• बसंत पंचमी
- बैशाखी,
- वसंत पंचमी, महावीर जयंती
- बिहु।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/142971
वसंत ऋतु में आने वाले त्योहारों के विषय में जानकारी एकत्र कीजिए और किसी एक त्योहार पर निबंध लिखिए।