Hindi, asked by Priyam4799, 10 months ago

bathukamma matter in hindi

Answers

Answered by Kollisaicharanreddy
4

Answer:

बतुकम्म पर्व भारत के तेलंगाना राज्य में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है।पूरे तेलंगाना क्षेत्र में यह बतुकम्म पर्व शालिवाहन संवत के अमावस्या तिथि से शुरू हो कर नौ दिनों तक मनाया जाता हैं।

Explanation:

फूलों से सात लेयर से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है। तेलगु में बठुकम्मा का मतलब होता है, देवी माँ जिन्दा है। इस दिन बठुकुम्मा को महागौरी के रूप में पूजा जाता है. यह त्यौहार स्त्री के सम्मान के रूप में मनाया जाता है।

बतुकम्म से मिलता जुलता ही, तेलंगाना में बोडेम्मा पर्व मनाया जाता है जो सात दिनों तक चलने वाला गौरी पूजा का ही पर्व है, जिसे कुँवारी लड़कियों द्वारा मनाया जाता है।

Answered by Priatouri
0

बतुकम्मा पर्व

Explanation:

भारत के तेलंगाना राज्य में मनाए जाने वाला बतुकम्मा पर क्षेत्रीय पर्व है । यह पर्व 9 दिनों तक मनाया जाता है । मुख्य तौर पर यह पर्व पुष्पा का पर्व है जिसमें फूलों से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है। इस पर्व में बतुकम्मा को महागौरी के रूप में पूजा जाता है और इसे स्त्री सम्मान के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व के अंतिम दिन राज्य के लोग धूमधाम से बतुकम्मा जी का विसर्जन करते हैं।

और अधिक जानें:

बथुकम्मा उत्सव कैसे मनाया जाता है ?

brainly.in/question/13543942

Similar questions