Bathukamma Utsav Kaise Manaya jata hai
Answers
Answer:
बतुकम्मा बतुकम्म पर्व भारत के तेलंगाना राज्य में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है। पूरे तेलंगाना क्षेत्र में यह बतुकम्म पर्व शालिवाहन संवत के अमावस्या तिथि से शुरू हो कर नौ दिनों तक मनाया जाता हैं।
बथुकम्मा उत्सव निमिन्लिखित प्रकार से मनाया जाता है
Explanation:
बथुकम्मा एक पुष्प त्यौहार है जिसे मुख्य रूप से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह उत्सव नवरात्रि के दौरान 9 दिनों तक मनाया जाता है। इस उत्सव पर महिलाएं पारंपरिक तरीके से साड़ी और अन्य जेवर पहनती है बालिकाएं लहंगा ओढ़नी आदि साड़ी या लहंगा-चोली कुछ हल्के जेवर के साथ पहनती हैं।
इस उत्सव के प्रारंभिक पास दिनों में महिलाएं अपने आंगन को अच्छे से साफ करके पानी में गोबर मिलाकर पानी को आंगन में जमीन बेच के रूप में फैल आती है और आंगन को साफ कर उसमें मग्गू पैटर्न या चावल और आटे से रंगोली बनाती है। इस प्रकार पहले 5 दिनों में बथुकम्मा को गोबर से तैयार किया जाता है। इस उत्सव के दौरान घर के पुरुष विभिन्न प्रकार के फूल जंगली और मैदानी इलाकों से इकट्ठे करके लाते हैं।
उत्सव के अंतिम दिन को संदल बथुकम्मा कहा जाता है । इस दिन बथुकम्मा विसर्जन किया जाता है।