Batti jo nahi jalata hai roshni nahi vah pata hai aarth
Answers
Answered by
0
Answer:
Explanation:
चाहे कोई व्यक्ति कितनी ही बड़ी मुसीबतों से घिर गया हो लेकिन अगर वो अपने हालातों से बाहर निकालने के लिए कोशिश करेगा तभी उससे सफलता मिलेगी।
जिस तरह घने अंधेरों से बाहर निकालने के लिए हमें एक छोटी सी मोमबत्ती जलाने पर काफी रोशनी मिल जाती और वो छोटी सी रोशनी की किरण सारे कमरे में उजाला कर देती है उससे तरह यदि हम कोशिश करें तो हम सफल ज़रूर होंगे।
हम हिम्मत,मेहनत,ज्ञान और आत्मविश्वास की ज्योत अपने अंदर जगाकर अपने ज्ञान की ज्योत जगा सकते हैं जिससे सारे संसार का अंधेरा भाग जायेगा।
जिस तरह हर रात के बाद सवेरा है उससे तरह हर मुश्किल के बाद जीत है।लेकिन हमें लगातार मेहनत करनी होगी इसके अलावा अब कोई और रास्ता नहीं है।
Similar questions