Hindi, asked by bindalharsh2008, 2 months ago

बब्बन मियाँ कौन हैॆं?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

बब्बन मियाँ कौन हैॆं?​

बब्बन मियाँ नसीरुद्दीन के कारीगर थे, जो उनके होटल में नानबाइयां बनाते थे।

‘मियाँ नसीरुद्दीन’ पाठ में जब लेखिका कृष्णा सोबती मियाँ नसीरुद्दीन से बात कर रही थीं तो बातचीत के बीच में मियाँ नसीरुद्दीन ने कहा कि ओ, बब्बन मियाँ, भट्टी सुलगा दो तो काम से निबटें।

तब लेखिका ने पूछा कि यह बब्बन मियाँ कौन हैं?

मियां नसीरुद्दीन ने रूखे स्वर में जवाब दिया अपने कारीगर और कौन होंगे।

बब्बन मियाँ मियाँ नसीरुद्दीन ये यहाँ नानबाइयां बनाते थे।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

मियाँ नसीरुद्दीन एक ऐसे बातूनी नानबाई थे जो स्वयं को सभी नानबाइयों से श्रेष्ठ साबित करने के लिए खानदानी और बादशाह के शाही बावर्ची खाने से ताल्लुक रखनेवाले कहते थे। वे इतने काइयाँ थे कि बस जो वे कहें उसे सब मान लें, कोई प्रश्न न पूछे।

Similar questions