बबलू की बुरी आदत क्या थी
Answers
Answered by
5
¿ बबलू की बुरी आदत क्या थी ?
➲ बबलू की सबसे बुरी आदत यह थी कि बबलू अक्सर पानी का नल खुला छोड़ देता था, या वह बिजली के बल्ब को जलता हुआ छोड़ देता था अथवा कूलर, पंखा आदि चलता हुआ छोड़ देता था, जिससे पानी और बिजली की बर्बादी होती थी।
⏩ ‘जन्मदिन’ कहानी में बबलू एक लापरवाह लड़का था, जिसकी उपरोक्त गंदी आदतें थीं। जिसको सबक सिखाने के लिए शीला मौसी ने पानी की कमी और बिजली की कटौती का नाटक किया था, ताकि बबलू को बिजली पानी का महत्व पता चल सके।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions