Hindi, asked by Sagarrepala7884, 1 month ago

बबलू के मुस्कुराहट के दो कारण

Answers

Answered by bhatiamona
0

बबलू के मुस्कुराहट के दो कारण इस प्रकार हैं...

बबलू की मुस्कुराहट का मुख्य कारण यह था कि जब उसने दुकानदार के पैसों से पुस्तकें खरीद ली और दुकान द्वारा डांटने पर मुस्कुराता रहा तो उसे इस बात की तसल्ली थी कि वह अब पढ़ाई कर सकेगा क्योंकि इसके पास किताबे आ चुकी थीं।

बबलू की मुस्कुराहट का दूसरा कारण यह था कि जब घर की मालकिन को यह पता चला कि किताबों को बेचने बचाए उसने खुद की पढ़ाई के लिए किताबें अलग की हैं, मालकिन ने स्वयं बबलू की पढ़ाई का खर्चा उठाने का निश्चय किया, जिसके कारण बबलू की चोट मुस्कुराहट में बदल जाती है।

Similar questions