Hindi, asked by gajjudewangan6353, 2 months ago

बबर अली खाँ ' किस कहानी के पात्र हैं ?​

Answers

Answered by HandsomeHunkk
0

Answer:

परदा' कहानी में वर्णित पंजाबी खान का नाम 'बबर अली खाँ' था। 'परदा' कहानी 'यशपाल' द्वारा लिखित एक व्यंगात्मक कहानी है, जिसमें उन्होंने सामाजिक यथार्थ का चित्रण प्रस्तुत किया है। इस कहानी के एक पात्र चौधरी पीर बख्श की गरीबी तथा उससे उत्पन्न दयनीय परिणाम को इंगित किया है।

Answered by bhatiamona
2

बबर अली खाँ ' किस कहानी के पात्र हैं ?​

बबर अली खाँ’ ‘परदा’ नामक कहानी के पात्र है।

‘परदा’ कहानी यशपाल द्वारा लिखित कहानी है। इस कहानी के मुख्य पात्र चौधरी पीर बख्श और उनके दो लड़के हैं। परदा कहानी मध्यम वर्गीय समाज की विडंबना को दर्शाती हुई कहानी है। यह कहानी उन लोगों की मनोदशा को दर्शाती है जो इतने अमीर तो नहीं होते। लेकिन खुद को अमीर दिखाने के लिए ऐसी दिनचर्या का पालन करते हैं, जिससे वह लोगों को अमीर नजर आए और ऐसे लोग झूठे पाखंड को दर्शाते रहते हैं, और अपनी गरीबी छिपाते हैं।

बबर अली खान इस कहानी में एक पात्र है, जो पंजाबी खान बाबर अली खाँ के नाम से मशहूर है। जिससे चौधरी पीर बख्श ने चार रुपये उधार लिए थे।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

Summary of parda story by yashpal in hindi

https://brainly.in/question/4349283

Similar questions