Hindi, asked by shreyathakur6636, 2 months ago

"बच्चे अपने पिताजी का आदर्श अपने सामने रख कर उनके पदचिन्हो पर चलते है", इस विषय पर अपने विचार लिखिए | ​

Answers

Answered by divyanshigola17
4

Answer:

जीवन का आधार ही पिता है, पिता से ही घर होता है| पिता ही जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होते है बिना पिता के जीवन नरक सा लगता है.

माता पिता के बिना जीवन अनुसाशन के बिना ही बीतता है कोई रोक टोक नहीं होती है मगर जीवन एक कटी हुई पतंग के सामान हो जाता है.

पिता हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं पिता न होते तो शायद मेरा कोई अस्तित्व ही न होता| पिता बिना किसी लोभ के अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करते है ताकि उनका बच्चा पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और उनका नाम गर्व से ऊँचा हो.

हर हाल में माता पिता चाहते हैं की हमारे बच्चे को किसी भी प्रकार का दुःख न देखना पड़े| पिता का महत्व हिंदी में, आपको आज के इस लेख में पिता के बारें में कई तरह की जानकारी मिलेगी| तो आईये पढ़ना शुरू करते है.

मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आदर्श हैं जिनसे मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है| पिता जी से डांट के साथ साथ प्यार भी मिलता है जो की हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.

पिता जी का दिल हमारे लिए हमेशा ही प्यार से भरा हुआ है, पिता जी की ऊँगली पकड कर ही हमने चलना सिखा है| पिता जी न होते तो शायद हम कभी इस मुकाम पे न पहुच पाते.

जिस जगह पर आज है पिता जी हमें स्कूल ही भेजते हैं प्यार से समझाते हैं थे की स्कूल जाने के क्या फायदे है, पिता जी के कंधे पे बिठा के घुमाते है.

पिता जी घोडा बनके हमें घुमाते है, पिता जी हमें हर छुट्टी वाले दिन घुमाने ले जाते है, पिता जी हमारी पसंद का खाना बनवाते हैं| अपने कपडे कैसे भी पहन लेंते हैं मगर हमें अच्छे और साफ़ सुथरे कपडे पहनाते है.

भगवान के रूप में माता-पिता ही हैं जो हमें इस दुनिया में मिलते हैं जिनकी छाया में हमें दुनिया का सबसे बड़ा सुख मिलता है, पिता जी आपकी सेवा ही मेरा सबसे पहला कर्तव्य हैं.

मेरे आदर्श मेरे पालन पोषण करने वाले मेरे पिता है| धरती पे भगवान के रूप में मेरे माता पिता ही हैं जो मुझे प्यार करते है और मेरे साथ हमेशा मेरी परेशानियों को हल करने में सहायता देते है.

जीवन में पिता का होना बहुत जरुरी होता है बिना पिता के जीवन मानो बीना छत के घर, बीना आसमान के जमीन का होना है| पिता का जीवन में बहुत बड़ा भाग होता है जिसकी व्याख्या करना बेहद मुश्किल है.

पिता न होते तो घर नहीं चलता, बिना पिता के दुनिया कभी नहीं अपनाती\

पिता का जीवन में होना बहुत जरूरी है जिनके पास पिता होते हैं उसके पास दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है| पिता से ही नाम है और पहचान है, माता पिता एक वो अनमोल रत्न है जिनके आशीर्वाद से दुनिया की सबसे बड़ी कामयाबी भी हांसिल की जा सकती है.

माता पिता ही है जो हमें सच्चे दिल से प्यार करते हैं बाकी इस दुनिया में सब नाते रिश्तेदार झुटे होते हैं.

पिता हमें पढ़ाते हैं लिखाते हैं, एक कामयाब इन्सान बनाते है| जब बच्चे को कामयाबी हांसिल होती है चाहे वो कितनी बड़ी हो चाहे कितनी छोटी माता पिता को लगता है की ये कामयाबी उन्हें मिली है.

Answered by shamivjvni
0

Answer:

can you become my friend

Similar questions