Hindi, asked by arnavpratapsingh001, 2 months ago

बच्चा चाहे किसी के साथ कितना भी घुलमिल कर रहे भय और दुख की घड़ी में मां की गोद में ही सुरक्षित महसूस करता है 'माता का अंचल' पाठ के संदर्भ में इस पर टिप्पणी कीजिए ।

Answers

Answered by Kakka777
1

Answer:

भोलानाथ का अपने पिता से अपार स्नेह था पर जब उस पर विपदा आई तो उसे जो शांति व प्रेम की छाया अपनी माँ की गोद में जाकर मिली वह शायद उसे पिता से प्राप्त नहीं हो पाती। माँ के आँचल में बच्चा स्वयं को सुरक्षित महसूस करता है। लेखक ने इसलिए पिता पुत्र के प्रेम को दर्शाते हुए भी इस कहानी का नाम माँ का आँचल रखा है।

Similar questions