'बच्चे हामिद ने बूढे हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।' इस कथन में 'बूढ़े हामिद' और 'बालिका अमीना' से लेखक का क्या आशय है? स्पष्ट कीजिए।
Answers
‘बच्चे हामिद ने बूढे हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।’ इस कथन में 'बूढ़े हामिद' और 'बालिका अमीना' से लेखक का आशय ये है कि जो काम बड़े-बूढ़ों को करना चाहिए था, वह काम बालक हामिद ने किया और बच्चों वाला काम बूढ़ी अमीना कर रही थी।
जब हामिद एक समझदार बच्चे की तरह चिमटा खरीद कर अपनी बूढ़ी दादी अमीना को देता है, तो बूढ़ी दादी बाबू भावुक हो जाती है और अपने प्रति हामिद के प्रेम को देखकर वह भाव-विह्वल होकर रोने लगती है। वह बच्चों की तरह फूट-फूटकर रो रही है और बालक हामिद बड़े-बूढ़ों की तरह चुपचाप खड़ा उसे देख रहा है। इस तरह बालक हामिद एक बड़े-बूढ़ों की तरह समझदार व्यक्ति का व्यवहार कर रहा है, जबकि बूढ़ी अमीना बच्चों की तरह फूट-फूट कर रो रही है। इसलिए लेखक ने ऐसा कहा है कि बच्चे हामिद ने बूढ़े हामिद का पार्ट खेला और बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
ईदगाह कहानी में बाल मनोविज्ञान का विश्लेषण कीजिए।
https://brainly.in/question/6975045
═══════════════════════════════════════════
ईदगाह कहानी के हामिद का चरित्र चित्रण
https://brainly.in/question/10521319
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation: