Hindi, asked by anubhav8730, 10 months ago

'बच्चे हामिद ने बूढे हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।' इस कथन में 'बूढ़े हामिद' और 'बालिका अमीना' से लेखक का क्या आशय है? स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
26

‘बच्चे हामिद ने बूढे हामिद का पार्ट खेला था। बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।’ इस कथन में 'बूढ़े हामिद' और 'बालिका अमीना' से लेखक का आशय ये है कि जो काम बड़े-बूढ़ों को करना चाहिए था, वह काम बालक हामिद ने किया और बच्चों वाला काम बूढ़ी अमीना कर रही थी।

जब हामिद एक समझदार बच्चे की तरह चिमटा खरीद कर अपनी बूढ़ी दादी अमीना को देता है, तो बूढ़ी दादी बाबू भावुक हो जाती है और अपने प्रति हामिद के प्रेम को देखकर वह भाव-विह्वल होकर रोने लगती है। वह बच्चों की तरह फूट-फूटकर रो रही है और बालक हामिद बड़े-बूढ़ों की तरह चुपचाप खड़ा उसे देख रहा है। इस तरह बालक हामिद एक बड़े-बूढ़ों की तरह समझदार व्यक्ति का व्यवहार कर रहा है, जबकि बूढ़ी अमीना बच्चों की तरह फूट-फूट कर रो रही है। इसलिए लेखक ने ऐसा कहा है कि बच्चे हामिद ने बूढ़े हामिद का पार्ट खेला और बुढ़िया अमीना बालिका अमीना बन गई।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

ईदगाह कहानी में बाल मनोविज्ञान का विश्लेषण कीजिए।

https://brainly.in/question/6975045

═══════════════════════════════════════════  

ईदगाह कहानी के हामिद का चरित्र चित्रण

https://brainly.in/question/10521319

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vandana6393
2

Explanation:

हामिद बहुत छोटा था। वह अन्य बच्चों के समान ही था। उसकी उम्र पैसे की अहमियत और घरवालों की जरूरतों को समझने की नहीं थी। उसने फिर भी यह समझा और उन पैसों को व्यर्थ में नष्ट नहीं किया। अपनी दादी के काम को सरल बनाने के लिए चिमटा खरीदा। प्रायः बच्चे खाने-पीने तथा खिलौने खरीदते समय पैसों की बर्बादी करते हैं। हामिद ने ऐसा नहीं किया। एक बड़े व्यक्ति के समान घर की ज़रूरत पर ही पैसा खर्च किया। तब वह एक बूढ़ा हामिद बन गया था। उसे अपनी ज़िम्मेदारियों का तथा घर की हालत के विषय में पता था। इधर दूसरी ओर अपने पोते द्वारा किए गए कार्य से दादी प्रसन्न हो गई। वह जहाँ दुखी थी, वहीं एक बच्चे के समान हैरान थी। अतः वह बच्चों के समान रोने लगी। वह भूल गई कि वह उम्र में हामिद से बहुत बड़ी है।

Similar questions