बच्चों को ऐसा क्यों लगा कि मुर्गियों को भी किसी ने उनके विरूद्ध बड़का रखा है
Answers
✎... मुर्गियों को किसी ने उनके विरुद्ध भड़का रखा है, बच्चों को ऐसा इसलिए लगा, क्योंकि जब घर के बाकी कार्य करना बच्चों को बहुत कठिन लगने लगा तो उन्होंने सोचा कि कुछ नहीं तो कम से कम मुर्गियों को उनके दड़बे में बंद कर दें। इसलिए शाम होते ही बच्चे अपने हाथ में बांस, छड़ी आदि लेकर मुर्गियों को पकड़ने को दौड़े। परन्तु मुर्गियां उटपटांग इधर-उधर भागने लगीं और जहाँ-तहाँ कूदने लगीं। इसी उछल-कूद में मुर्गियों ने प्यालों में भरी हुई खीर तक बिखेर दी। मुर्गियों को पकड़ना न पाने के कारण बच्चों को लगा कि मुर्गियों को किसी ने उनके विरुद्ध भड़का रखा था, जो वे उनके हाथ नही आ रही थीं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अब्बा मियाँ ने बच्चों को किन कामों को करने के बदले में तनख्वाह देने की बात कही?
https://brainly.in/question/13730346
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○