बच्चों को काम करवाने के लिए क्या लालच दिया गया? *
Answers
➲ बच्चों को काम करवाने के लिए बदले में उन्हें तनख्वाह देने का लालच दिया गया था।
अब्बा मियाँ ने बच्चों को कुछ घरेलू काम करने के बदले में तनख्वाह देने की बात कही। अब्बा मियां ने बच्चों से कहा कि वे यदि बागबगीचे का काम कर लेंगे, जैसे कि पेड़ पौधों को पानी वगैरह देना तो उन्हें इस काम के बदले में तनख्वाह मिलेगी, जैसे माली को तनख्वाह मिलती है।
लेखिका की माता जी ने भी बच्चों के कुछ अन्य घरेलू कार्य, जैसे कि गंदी दरी को झाड़कर साफ करना, आंगन में पड़े कूड़े को झाड़ू से साफ करके फेंकना, पेड़ पौधों में पानी देना तथा अन्य कई छोटे-मोटे घरेलू काम करने तथा उसके बदले में उन्हें तनख्वाह देने का लालच दिया।
अब्बा मियां और लेखिका माता जी का बच्चों को काम के बदले तनख्वाह का लालच देने का उद्देश्य बच्चों में कामचोरी की प्रवृत्ति को दूर करना था। क्योंकि बच्चे कोई भी घरेलू कार्य नहीं करना चाहते थे और उन्हें घरेलू कामकाज में हाथ बंटाने के लिए प्रेरित करने के लिए अब्बामियाँ ने उन्हें पैसे देने का लालच दिया।
( कक्षा - 10, पाठ - कामचोर)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
अब्बा मियाँ ने बच्चों को किन कामों को करने के बदले में तनख्वाह देने की बात कही?
https://brainly.in/question/13730346
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○