Hindi, asked by suyashchaurasia, 10 months ago

बच्चों के काम पर जाने की समस्या को कवि किस प्रकार उठाना चाहता है और क्यो​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बच्चों के काम पर जाने की समस्या को कवि सवाल की तरह उठाना चाहता है क्योंकि  किसी समस्या को सवाल की उठाने पर उसका अलग प्रभाव पड़ेगा और सरकार तथा समाज के लोगों के ध्यान इस समस्या पर जायेगा।

‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता के संदर्भ में यह समस्या सवाल की तरह पूछी जाएगी तो कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं. तो इस ज्वलंत समस्या पर सरकार का ध्यान जाएगा।

बच्चों की इस स्थिति के लिए हमारा समाज, हमारी सरकार, हमारी व्यवस्था जिम्मेदार है, जिसके कारण बच्चों को इस नन्ही आयु में काम पर जाना पड़ रहा है। जब उनकी शिक्षा प्राप्त करने की आयु है, खेलने कूदने की आयु है, उस आयु में वे कारखानों आदि में काम पर जा रहे हैं। यह समाज की एक गंभीर समस्या है यदि से सवाल के रूप में पूछा जाएगा तो सरकार और समाज में बैठे लोगों की और इसका ध्यान जाएगा।

Similar questions