बच्चों को क्या लूटना अच्छा लगता है? (i) कागज़ की नाव (iii) आम (ii) पतंग (iv) टॉफ़ी V. अन्ला लगता है।
Answers
Explanation:
HEY MATE YOUR ANSWER IS HERE ^_^
KITE(पतंग)
PLEASE MAKE ME A BRAINLIEST ANSWER FOR THE QUESTION.
Answer:
the answer पतंग
Explanation:
मैं कागज की नाव,
ढूंढती फिर रही बारिश का पानी।।
वो बचपन की हँसी
वो बच्चों की कहानी।।
वो पन्नो को मोड़ कर
आपस मे उन्हें जोड़कर
मैं होती थी तैयार
रहती बिन पतवार।।
चलती ऐसे इठला कर,
जैसे चिड़िया उड़े पंख पसार।
हिचकोले खा कर आगे बढ़ती,
जैसे कर रही दरिया पार।।
खुश मैं भी हो जाती थी,
मुझमें भी आ जाती थी रवानी।।
अब न है वो बारिश का पानी
न बची अब मेरी कहानी।।
मैं कागज की नाव,
ढूंढती फिर रही बारिश का पानी।।
वो बचपन की हँसी,
वो बच्चों की कहानी।।
-मानवेन्द्र सिंह
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।