बच्चों के खिलौने कहां दब गए
Answers
O बच्चों के खिलौने कहां दब गए?
► बच्चों के खिलौने काले पहाड़ के नीचे दब गये।
‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता में कवि ने काम पर जाने वाले मासूम बच्चों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए कहा है कि जो बच्चे काम पर जा रहे हैं, क्या उनके सारे खिलौने काले पहाड़ के नीचे दब गए? या क्या उनकी किताबों को दीमकों ने अपना खुराक बना लिया है? या यह बच्चे जिन विद्यालयों में बैठकर शिक्षा प्राप्त किया करते थे, उन विद्यालयों की इमारतें ध्वस्त हो गई हैं, क्या? या जिन मैदान बगीचों और घरों के आंगन में बच्चे खेला करते थे, क्या वह सारी मैदान बगीचे और घरों के आंगन खत्म हो गए हैं, क्या? जो इन मासूम बच्चों को इस कोमल उम्र में काम पर जाना पड़ रहा है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कवि ने समय की भयानक पंक्ति किसे कहा है और क्यों?
https://brainly.in/question/22490476
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○