Hindi, asked by snipergamer035, 3 months ago

बच्चों के खेल पर मीडिया का प्रभाव​

Answers

Answered by Anonymous
2

एक रिसर्च में पाया गया कि बच्चों को भी बार-बार अपनी सोशल साइट्स पर अपडेट देखने की बुरी लत पड़ जाती है. वे रात में जगकर भी सोशल साइट्स पर अपडेट देखते हैं, जिससे उनकी नींद पर बुरा प्रभाव पड़ता है. तो अगर बच्चा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर भी रहा है तो आप उसे समझाएं कि अपनी नींद को पूरा करे.

Answered by itzsecretagent
4

Answer:

बच्‍चों के लिए सोशल मीडिया के फायदे

बच्‍चे अपने दूर के रिश्‍तेदारों और दूर हो चुके दोस्‍तों से भी कनेक्‍ट कर सकते हैं। सोशल मीडिया की मदद से कई मुद्दों पर बच्‍चों की बेहतर विचारधारा विकसित होती है। नेटवर्किंग स्किल्‍स बढ़ाने के लिए बच्‍चे नई चीजें सीखते हैं और एक दूसरे के आइडिया जानते हैं।

Similar questions