बच्चों के लाले - पालन में माह पूर्ण
भमिका कौन निभाते हैं। in hindi
Answers
Explanation:
अनुच्छेद अपने-आप में स्वतन्त्र और पूर्ण होते हैं। अनुच्छेद का मुख्य विचार या भाव की कुंजी या तो आरम्भ में रहती है या अन्त में। एक अच्छे अनुच्छेद-लेखन में मुख्य विचार अन्त में दिया जाता है।
अनुच्छेद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए -ऐसा इसलिए करना आवश्यक हो जाता है क्योंकि अनुच्छेद में शब्द सिमित होते हैं और हमें अनुच्छेद संक्षेप में लिखना होता है।)
समय' निरंतर बीतता रहता है, कभी किसी के लिए नहीं ठहरता। जो व्यक्ति समय के मोल को पहचानता है, वह अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है। समय बीत जाने पर किए गए कार्य का कोई फल प्राप्त नहीं होता और पश्चाताप के अतिरिक्त कुछ हाथ नहीं आता। जो विद्यार्थी सुबह समय पर उठता है, अपने दैनिक कार्य समय पर करता है तथा समय पर सोता है, वही आगे चलकर सफल व उन्नत व्यक्ति बन पाता है। जो व्यक्ति आलस में आकर समय गँवा देता है, उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। संतकवि कबीरदास जी ने भी अपने दोहे में कहा है -
''काल करै सो आज कर, आज करै सो अब।
Answer:
मां ,शिक्षक ,पिता और अन्य लोग ।
Explanation:
हमारे जीवन में सबसे बड़ी भूमिका मां की होती है क्योंकि वह सुख-दुख सब में बराबर की हिस्सेदार होते अगर बच्चा रोता है तो मां अपने आप को रोक नहीं पाती और अपना सहयोग देने के लिए चली जाती है और उसके सुख में खुश होती है और उसके दुख में दुखी होती है पर हम जानते हैं कि मां सबसे अच्छी होती है जिस प्रकार से मां की भूमिका होती है ठीक उसी प्रकार से पिता शिक्षक और अन्य लोग होते हैं वह भी हमें सही निर्देश देते हैं कि हमें किस तरफ जाना चाहिए और अच्छाई की ओर हमें लेकर जाते हैं