बच्चे काम पर जा रहे है। कवित का सार लिखिए
Answers
Answered by
9
Explanation:
इस इस कविता में बच्चों से बचपन छीन लिए जाने की पीड़ा व्यक्त हुई है। कवि ने उस सामाजिक आर्थिक विडंबना की ओर इशारा किया है जिसमें कुछ बच्चे खेल, शिक्षा और जीवन की उमंग से वंचित हैं। कवि कहता है कि बच्चों का काम पर जाना आज केजमाने में बड़ी भयानक बात है यह उनके खेलने कूदने और पढ़ने लिखने के दिन हैं फिर भी वह काम करने को मजबूर हैं उनके विकास के लिए सभी चीजों के रहते हुए भी उनका काम पर जाना कितनी भयानक बात है अपनी कविता के माध्यम से वह समाज को जागृत करना चाहते हैं ताकि बच्चों की बचपन को काम की भट्ठी में झोंकने से रोका जा सके।
please mark me brainliest....
kcsshweta:
please thanks to my answers
Similar questions