) 'बच्चों के मन में माता-पिता के बारे में आदरयुक्त डर होना चाहिए।' इस विषय पर अपने विचार लिखिए। अब -
Answers
Answered by
11
Explanation:
बच्चों के मन में माता-पिता के बारे में आदर युक्त डर होना चाहिए इस बात से यह स्पष्ट होता है कि बच्चों के मन में आदर भी होना चाहिए और गलत क्रियाएं करने पर माता-पिता का डर भी होना चाहिए यह जरूरी नहीं है कि वह केवल आदर ही करते रहें यह भी जरूरी है कि वह उनसे थोड़ा बहुत डरते भी हो
Answered by
0
बच्चों में माता - पिता का डर होना बिल्कुल जरूरी हैं । इस डर से ही बच्चो में उनके प्रति और दूसरों के प्रति सम्मान बना रहेगा ।
- इसी के साथ किसी और का डर होना जरूरी है तो वो ये है बुरा कर्म, गलत व्यवहार, गलत संगत, धोखा देना, अपमान करना , असत्य बोलना, चोरी करना, किसी दुर्व्यवहार करना ।
- माता पिता को अपने बच्चों को अच्छी बातें सिखानी चाहिए और किसी के साथ बुरा नहीं करने कि बात समझानी चाहिए।
- बच्चों को भी माता पिता की बात माननी चाहिए।
- बच्चों को सभी बड़ों का आदर करना चाहिए।
- बच्चों के मन में माता पिता का डर होने साथ ही उनके प्रति श्रद्धा, प्रेम और आदर का भाव होना चाहिए।
- माता पिता को अपने बच्चों को डराकर नहीं बल्कि प्यार से सभी सिखाना चाहिए।
- बच्चों का भी दायित्व है कि वह भी अपने से बड़े की बात को सुनें और किसी के साथ किसी भी प्रकार का ग़लत व्यवहार नहीं करे ।
For more questions
https://brainly.in/question/12889432
https://brainly.in/question/52218838
#SPJ3
Similar questions