Science, asked by NeedHelpGuy1742, 8 months ago

बच्चों की पोशाक खरीदते समय आप किन-किन बातों का ध्यान रखेंगी?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

बच्चों की पोशाक खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें निम्नलिखित हैं –

=> बच्चों के लिए पोशाक खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि पोशाक किस आयु के बालक के लिए खरीदनी है।

=> एक ही आयु के बालक / बालिका की शारीरिक नाप में भिन्नता हो सकती है, अत: बच्चे के सही नाप के अनुसार . पोशाक ही खरीदें।

=> यह देख लें कि पोशाक में तुरपाई 2-3” तक की गई हो जिससे आवश्यकतानुसार उसे खोला जा सके।

गले, बाँह एवं कमर पर लगी बटन पट्टियों की जाँच कर लें। यदि बालिका की पोशाक है तो उसकी चुन्नटें देख लें।

=> पोशाक में लगी चेन / टिच-बटन, हुक-आई आदि की जाँच करते हुए देख लें कि वह सही प्रकार लगे हैं अथवा नहीं।

=> पोशाक विभिन्न अवसरों के अनुकूल है या नहीं।

पोशाक पहनने में आरामदायक होनी चाहिए तथा घर पर ही आसानी से धुलने वाली होनी चाहिए।

follow me !

Similar questions