Hindi, asked by vistaclass96, 9 months ago

बच्चे किस प्रकार की शरारतं में आनंद लेते हैं

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘स्मृति’ पाठ पढ़कर ज्ञात हुआ कि बच्चे निम्नलिखित शरारतों को करने में आनंद लेते हैं...

  1. बच्चों की प्रवृति जिज्ञासु होती है और वह हर बात को जानना चाहते हैं। उनकी इसी आदत के कारण बच्चे कोई भी जोखिम पूर्ण कार्य करने से नहीं हिचकते।
  2. बच्चों को किसी भी तरह के जीव जंतुओं को सजाने में आनंद आता है।
  3. बच्चों को माली से छुपकर बाग में पेड़ों से आम जैसे फल तोड़ना पसंद है।
  4. बच्चे स्कूल जाते समय शरारते करते हुए जाते हैं।
  5. बच्चों को डंडे की सहायता से आसपास की वस्तुओं को इधर-उधर फेंकना पसंद है।
Similar questions