बच्चों के स्वर्गीय विकास के लिए बचपन में खेले जाने वाले खेल तथा अन्य क्रियाकलाप क्यों जरूरी है।
Answers
O बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बचपन में खेले जाने वाले खेल तथा अन्य क्रियाकलाप क्यों जरूरी है?
► बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बचपन में खेले जाने वाले खेल तथा अन्य क्रियाकलाप बेहद जरूरी हैं, क्योंकि इससे बच्चों की शारीरिक गतिविधियां तेज होती हैं और उसके शरीर की बढ़ोतरी को एक गति मिलती है। बच्चे जब खेल-कूद और उछल-कूद आदि से अपने शारीरिक गतिविधि को नियमित बनाए रखेंगे तो इससे उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। उनका शारीरिक व्यायाम होता है, उनका पाचन अच्छा होता है और इससे वह जो भी भोजन करते हैं, वह उनके शरीर को लगता है, जो कि उनकी बढ़ोत्तरी को एक नई गति देता है।
बच्चों के क्रियाकलाप बचपन से ही आरंभ हो जाते हैं, जब बालक नवजात होता है तो वह बिस्तर पर लेटा-लेटा ही अपने हाथ-पैर चलाता रहता है, जिससे उसका व्यायाम होता रहता है और वह जो भी दूध पीता है, वह पच जाता है। उसके बाद बालक बड़ा होता जाता है, तो वह उछल-कूद आदि करने लगता है, जिससे उसकी शारीरिक गतिविधि नियमित बनी रहती है। जैसे-जैसे और बालक और बड़ा होता जाता है। अन्य घरेलू मैदानी खेलों में रूचि लेने लगता है। उसके शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास को एक नई गति मिलती है।
जब बच्चे बचपन के खेल खेलते हैं तो इससे उनके बुद्धि कौशल का विकास होता है, उनका मस्तिष्क क्रियाशील होता जाता है। इसके अतिरिक्त शारीरिक विकास तो होता ही है।
इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बचपन में खेले जाने वाले खेल और क्रियाकलाप बेहद जरूरी हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
hope it helps you !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!