Hindi, asked by pramodbehwal678, 6 hours ago

बच्चे को दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है?​

Answers

Answered by shreya20022007
11

कवि उस बच्चे की दंतुरित मुसकान से अंदर तक आह्लादित हो जाता है। उसे लगता है उस मुसकान ने कवि में एक नए जीवन का संचार कर दिया है। उसे लगता है कि वह उस बच्चे की सुंदरता को देखकर धन्य हो गया है।

hope you like it

Answered by Braɪnlyємρєяσя
26

REQUIRED ANSWER :

\mapsto बच्चे की दंतुरित मुसकान को देखकर कवि का मन अत्यंत प्रसन्न हो उठा। प्रवास पर रहने के कारण वह शिशु को पहली बार देखता है तो उसकी दंतुरित मुसकान पर मुग्ध हो जाता है। इससे कवि के मन की सारी निराशा और उदासी दूर हो जाती है।

Similar questions