बच्चों क्या आपने कभी ऐसा पक्षी देखा है जिसके सिर पर मोर की ही तरह मुकुट होता है। जी हाँ, मुकुट ! इसके
पंख ही इसके मुकुट की तरह होते हैं । यह पक्षी इस्रायल का राष्ट्रीय पक्षी है। इसका नाम भी थोड़ा अजीब सा है
"हुदहुद'। यह तितली की तरह उड़ान भरता है। यह अपने पंखों को इकठ्ठा कर जोर से छोड़ता है। इसकी चोंच लम्बी
और काफी मजबूत होती है। भोजन की तलाश में यह अपनी चोंच धरती में गड़ा देता है और शिकार मिलने पर
धरती के अंदर ही चोंच खोलकर शिकार को पकड़कर खा जाता है । यह कई प्रकार के वातावरण में रह सकता है ।
ठन्डे हो या गर्म क्षेत्र यह सभी जगह आसानी से रह सकता है । हुदहुद का एक नाम और है हुप्पी । यह नाम
इसकी आवाज के कारण ही पड़ा है । इसका भोजन छोटे-छोटे कीट, जमीन के अंदर रहने वाले केंचुआ, कीट आदि
हैं । यह खुले जंगलों में, शहर में पार्कों के आसपास देखा जा सकता है । यह अपना घोंसला पेड़ों की खोल, कोटर
तथा पत्थरों की दरारों के बीच में बनाता है । इसके अंडे से जब तक चूजे नहीं निकलते मादा पक्षी घोंसले में रहकर
अण्डों की रक्षा करती है । नर पक्षी उसके लिए खाना लाता है। शिकारियों से बचने के लिए ये घोंसले के आसपास
बदबू फैला लेते हैं।
(क)
इस्रायल के राष्ट्रीय पक्षी का क्या नाम है?
Answers
Answered by
2
Answer:
इस्रायल के राष्ट्रीय पक्षी का नाम हुदहुद है।
Explanation:
5th line
Similar questions
Hindi,
3 months ago
English,
3 months ago
History,
3 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago