Hindi, asked by guriyalal, 6 hours ago

बच्चों में बढ़ती हिंसा के बारे में तथा उसके उपाय के बारे में हिंदुस्तान के संपादक को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by narhesahebrao
0

Answer:

बच्चों में बढ़ती हिंसा की प्रवृत्ति तथा उनके खिलाफ बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए जाने माने शिक्षाविद जगदीश गांधी ने रविवार को मिलजुलकर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया।

सिटी मान्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा गांधी ने यहां कहा कि बच्चों में बढ़ रही हिंसा की प्रवृत्ति तथा उनके खिलाफ बढ़ रही हिंसा की वारदातें चिन्ता का विषय है और इसे रोकने के लिए विद्यालय एवं समाज के साथ मीडिया को भी अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसी बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर विश्व के दो अरब बच्चों के भविष्य के लिए प्रेस और मीडिया के साथ साथ जनमानस को भी प्रेरित करने की जरूरत है। इस विश्वव्यापी समस्या के समाधान के लिए समाज की सभी जिम्मेदार संस्थाओं, सभी वर्ग एवं प्रत्येक नागरिक को सम्मिलित प्रयास करने होंगे अन्यथा मानवता का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।

इस अवसर पर आयोजित एक सम्मेलन में प्रदेश के लोकायुक्त एन.के.मेहरोत्रा ने कहा कि परिवर्तन की इस आंधी में कई सामाजिक बुराइयां चरम पर हैं। बाल अपराध व बाल शोषण भी इन्हीं बुराइयों में से एक है। अब जरूरत है कि ऐसी बुराइयों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज के सभी वर्गों को बच्चों के लिए सकारात्मक एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में आगे आना चाहिए।

Similar questions