Hindi, asked by trajkumari306, 2 months ago

बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो संबोधन में बच्चों की जगह क्या लिखा जाएगा​

Answers

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो संबोधन में बच्चों की जगह क्या लिखा जाएगा ?

उतर :- अरे !

बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो संबोधन में बच्चों की जगह अरे ! संबोधन कारक का प्रयोग होगा l

तब वाक्य होगा :-

  • अरे ! बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो l

संबोधन कारक :- जहाँ पर पुकारने , चेतावनी देने , ध्यान बटाने के लिए जब सम्बोधित किया जाता है उसे सम्बोधन कारक कहते हैं ।

यह भी देखें :-

ददए गए ि क्यों मेंसही स्थ न पर उचचत विर मचचह्न िग कर ि क्य फिर से लिखिए । 5

(1) कौन कहता हैकी भारत ववज्ञान में पीछे है

...

https://brainly.in/question/37420306

Answered by bhatiamona
5

बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो संबोधन में बच्चों की जगह क्या लिखा जाएगा​

‘बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो’

इस बात में बच्चों की जगह संबोधन कारक के रूप में ‘अरे!’ शब्द प्रयुक्त होगा, जो इस तरह होगा...

अरे! बच्चों मेरी बात ध्यान से सुनो।

यहाँ पर ‘अरे’ एक संबोधन कारक चिन्ह है, जो संबोधन कारक में संबोधित करने के लिए प्रयुक्त होता है।

संबोधन कारक में किसी को संबोधित करने, पुकारने अथवा किसी का ध्यान आकर्षित कराने का बोध होता है। संबोधन कारक में संबोधन करने के लिये अरे, हे, हे भगवान, जैसे शब्दों का प्रयोग होता जिनके साथ ‘!’ चिन्ह का प्रयोग होता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...

https://brainly.in/question/33166743

संबोधन कारक की परिभाषा उदाहरण सहित ​

Similar questions