Hindi, asked by Harjas10, 11 months ago

बच्चा माँ से क्यों अधिक जुड़ा रहता है?​

Answers

Answered by dcharan1150
4

बच्चा माँ से क्यों जुड़ा हुआ रहता है?

Explanation:

दुनिया में अगर हमारा अस्तित्व है तो वो है सिर्फ हमारे माँ की वजह से। बिना माँ के हम इस दुनिया में पैदा ही नहीं होते। बिना उसके हम जीवित ही रह नहीं पाते। बिना उसके हम खाना, पीना, चलना आदि कुछ नहीं कर पाते।

इसलिए बच्चा अपने माँ से काफी मजबूती से जुड़ा हुआ होता हैं। माँ की ममता के सामने दुनिया की कोई भी ताकत ठीक नहीं सकता। माँ के आशीष में ही एक बच्चा फलता-फूलता हैं। जीवन की आखिरी सांस तक एक माँ अपने बच्चे के लिए खुद के जीवन को समर्पित कर देती हैं। इसलिए तो बच्चा अपने माँ से जुदा होने से डरता है।

Similar questions