Hindi, asked by piyushdeopa0034, 11 months ago

बच्चे माता-पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं ?​

Answers

Answered by dewansgu0204
38

Answer:

Answer

बच्चे माता−पिता के प्रति अपने प्रेम की अभिव्यक्ति कई तरह से करते हैं-

1. माता−पिता की गोद में बैठकर या पीठ पर सवार होकर।

2. माता−पिता के साथ विभिन्न प्रकार की बातें करके अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

3. वे अपने माता−पिता से रो-धोकर या ज़िद करके कुछ माँगते हैं फिर बाद में अपना प्रेम अलग अलग तरीके से प्रकाशित करते हैं।

4. माता−पिता को कहानी सुनाने या कहीं घुमाने ले जाने की या अपने साथ खेलने को कहकर।

5. माता−पिता को अपने दोस्तों के बारे में बताकर या किसी रिश्तेदार के बारे में पूछ्कर।

Answered by itzheartcracker13
4

Answer:

बच्चे माता−पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं? - Hindi Course - A

वे अपने माता−पिता से हट द्वारा अपनी माँगे मनवाते हैं और मिल जाने पर उनको विभिन्न तरह से प्यार करते हैं।

माता−पिता के साथ नाना−प्रकार के खेल खेलकर।

माता−पिता को अपने रोज़मर्रा के खेल और बातों को बताकर।

Attachments:
Similar questions