Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं​

Answers

Answered by archana158
9

(क)वे अपने माता−पिता से हट द्वारा अपनी माँगे मनवाते हैं और मिल जाने पर उनको विभिन्न तरह से प्यार करते हैं।

(ख) माता−पिता के साथ नाना−प्रकार के खेल खेलकर।

(ग) माता−पिता को अपने रोज़मर्रा के खेल और बातों को बताकर।

(घ) माता−पिता की गोद में बैठकर या पीठ पर सवार होकर।

(ङ) माता−पिता के साथ रहकर उनसे अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

Answered by prajapatirhidamraj
2

Answer:

बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं ?

1. शिशु की जिद में भी प्रेम का प्रकटीकरण है |

2. शिशु और माता-पिता के सानिध्य में यह स्पष्ट करना कठिन होता है कि माता-पिता का स्नेह शिशु के प्रति है या शिशु का माता-पिता के प्रति दोनों एक ही प्रेम के सम्पूरक होते हैं।

 

3. शिशु की मुस्कराहट, शिशु को उनकी गोद में जाने की ललक उनके साथ विविध | क्रीड़ाएँ करके अपने प्रेम के प्रकटीकरण करते हैं।  4. माता-पिता की गोद में जाने के लिए मचलना उसका प्रेम ही होता है। इस प्रकार माता-पिता के प्रति शिशु के प्रेम को शब्दों में व्यक्त करना कठिन होता है।

Thank YOU♪(‘ε゚人)*.+

for asking question.

Similar questions