Hindi, asked by msmithileshsingh32, 4 months ago

बच्चे माता पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं ​

Answers

Answered by dipakraopande
6

Answer:

1. माता−पिता को अपने दोस्तों के बारे में बताकर या किसी रिश्तेदार के बारे में पूछकर।

2. माता-पिता के साथ नाना-प्रकार के खेल खेलकर।

3. माता−पिता को कहानी सुनाने या कहीं घुमाने ले जाने की या अपने साथ खेलने को कहकर ।

4. माता−पिता के साथ विभिन्न प्रकार की बातें करके अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

5. वे अपने माता−पिता से रो-धोकर या ज़िद करके कुछ माँगते हैं फिर बाद में अपना प्रेम अलग अलग तरीके से प्रकाशित करते हैं।

6. माता-पिता के साथ रहकर उनसे अपना प्यार व्यक्त करते हैं।

Answered by daxarchavda
0

Answer:

माता- पिता के प्रति हम अपने प्रेम को बहुत से तरीक़ो से अभिव्यक्त कर सकते है

मम्मा को उनके काम में help कराना चाहिए

पापा को अगर कोई help चाहिए तो उन्हे मदद करनी चाहिए

बहुत से ऐसे काम है जिसमे अगर हम उन्हे हेल्प करते है तो उन्हे बहुत अच्छा लगता है

please Help and respect of our parents

Similar questions