Hindi, asked by gagansolanki5555, 5 months ago

बच्चे मैदान में खेलते हैं भाव वाच्य में बदलिए​

Answers

Answered by bhatiamona
11

बच्चे मैदान में खेलते हैं भाव वाच्य में बदलिए​

भाव वाच्य : बच्चों से मैदान में खेला जाता है।

भाव वाच्य : भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है|

वाच्यों के तीन भेद होते हैं

  • कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य
  • भाववाच्य

किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।

वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/13094406

पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)

Similar questions