Biology, asked by ajaysahu84, 4 hours ago


बच्चों में व्यवहारगत समस्याओं में विषप मे लिखिए। इसके कारण लिखिर कोई चार)​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

बच्चों में आज धैर्य की कमी होती जा रही है, ऐसे में उनकी बातें या इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, तो वो आक्रामक हो जाते हैं। यह आक्रामकता उनके मानसिक विकास और मन:स्थिति के लिए सही नहीं है। पेरेंट्स को ही उन्हें धैर्य से काम लेना सिखाना होगा। आप भी बच्चे से धैर्य से बात करें। बच्चा क्यों आक्रामक हो रहा है, इसकी वजह जानने की कोशिश करें। उससे प्यार-दुलार से पेश आएं ताकि उसकी मानसिक पीड़ा शांत हो। कुछ बच्चे बहुत ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। अपनी बात को हर हाल में पूरा करवाने के लिए कई बार वो खाना-पीना छोड़ देते हैं। कई बार इसके लिए मां-बाप ही जिम्मेदार होते हैं, क्योंकि बचपन से ही वह उनकी हर छोटी-छोटी मांगों को पूरा करते हैं। ऐसा बड़े होने पर बच्चे जब करते हैं, तो उनकी हर बातों को पूरा करना पेरेंट्स के लिए संभव नहीं हो पाता, लेकिन बच्चे इन चीजों को नहीं समझते हैं। बेहतर होगा कि आप बचपन से ही उनकी हर बातों को पूरा करने से बचें।

Similar questions