Hindi, asked by daberam471, 21 days ago

बच्चे ने अम्मा को क्या विचार करने को कहा​

Answers

Answered by shishir303
0

‘खिलौनेवाला’ पाठ में बच्चे ने अम्मा से यह विचार करने को कहा कि मुझे तुमने चार पैसे तो दे दिए हैं, अब मैं कौन सा खिलौना लेता हूँ, यह तुम भी मन में करो विचार।

तुम यह सोचोगी कि मैं तोता, बिल्ली, मोटर, रेल वगैरा लूंगा पर मैं यह सब नहीं लूंगा। यह बच्चों के खिलौने हैं। मैं तो तलवार खरीद लूंगा। मैं तीर कमान लूंगा और जंगल में जाकर किसी ताड़का को मारूंगा, जैसे राम ने मारा था। तपस्वी लोग तप करेंगे और मैं असुरों को मार कर भगाऊंगा। ये यह सब करते करते एक दिन मैं राम बन जाऊंगा और तुम कौशल्या बन जाओगी। तुम मुझे वन जाने को कहोगी और मैं हंसते-हंसते वन को चला जाऊंगा।

Similar questions