Hindi, asked by dishantrathod45, 6 months ago

बच्चे रोना-धोना पीड़ा आपसी झगड़े ज्यादा देर तक अपने साथ नहीं रख सकते माता का आंचल पाठ के आधार पर गठन को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by shishir303
12

बच्चे रोना-धोना, पीड़ा, आपसी झगड़े, ज्यादा देर तक अपने साथ नहीं रख सकते क्योंकि बच्चों का मन बेहद कोमल और निर्मल होता है। उनके मन पर कोई भी बात बहुत लंबे समय तक अंकित नहीं रहती।

‘माता का आंचल’ पाठ के आधार पर कहें तो बच्चे मन के बेहद सच्चे होते हैं। उनका मन एकदम निर्मल होता है। आपस के लड़ाई-झगड़े, रोना-धोना, कष्ट-तकलीफ आदि जो भी इनके साथ घटित होता है, वह लंबे समय तक उनके मन पर अंकित नहीं रह पाता। वह शीघ्र ही दूसरी बातों में उसको भूल जाते हैं क्योंकि उनका मन कोमल और ह्रदय निर्मल होता है। यह उनके निश्छल स्वभाव को इंगित करता है। इसी कारण ऐसी कोई भी बात उनके मन में अधिक समय तक टिकी नहीं रह पाती और वह सामान्य हो जाते हैं।

Answered by renubmr1987
1

bache man ke sache

path ke aadhar par bole to es kavita mein mata apne beto ko bahut prem deti hai

Similar questions
Math, 2 months ago