Hindi, asked by jindalkeshav47, 9 months ago

बच्चों से जुड़े विभिन्न कानूनों एवं अधिकारों के बारे में जानकारी एकत्र करके लिखिए।

Answers

Answered by piyush24680
1

Answer:

वैसे तो हम सभी ने मानव अधिकारों के बारे में पढ़ा या सुना होगा लेकिन बच्चों के अधिकारों के बारे में लोग कम ही बात करते हैं क्योंकि लोग ये सोचते हैं कि ये तो बच्चे हैं इनके क्या अधिकार हो सकते हैं; लेकिन इस लेख में हमने बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया है ताकि बड़े लोग बच्चों के अधिकारों की क़द्र कर सकें l बच्चों के अधिकारों से संबंधित घोषणा पत्र अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकारों के कानून में सबसे अधिक स्पष्ट व वृहद हैं। इसके 54 अनुच्छेदों में बच्चों को पहली बार आर्थिक,सामाजिक एवम राजनीतिक अधिकार एक साथ दिए गए हैं।1. बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006

भारत में बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006, को 1 नवंबर 2007 से लागू किया गया थाl

यूनिसेफ द्वारा 18 साल की उम्र से पहले लड़कियों की शादी को बाल विवाह के रूप में परिभाषित किया गया है और इसे मानवीय अधिकारों का उल्लंघन माना गया हैl इस अधिनियम का उद्देश्य बाल विवाह के आयोजन पर रोक लगाना हैl बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 को, बाल विवाह प्रतिबंध अधिनियम-1929 के स्थान पर लाया गया थाl

Similar questions