Hindi, asked by shashimehtappt76, 6 months ago

बच्चों से काम करने का क्या परिणाम रहा ?




काम पूरा हो गया

घर भर में अव्यस्था फैल गई

कुछ काम बाकी रह गया

Answers

Answered by shishir303
5

सही उत्तर है, विकल्प...

► घर भर में अव्यस्था फैल गई

‘कामचोर’ कहानी में जब घर के आलसी बच्चों से उनका आलस्य दूर करने के लिए एक काम करवाने हेतु उन्हें पैसे का लालच देकर काम करवाने की कोशिश की गई. तो बच्चों ने ऐसा उल्टा सीधा काम किया कि सारे घर में अव्यवस्था फैल गई। जो बच्चों को काम सौंपा गया तो बच्चे काम में जुट गए। लेकिन वे दरी को झाड़ने के लिये लकड़ी से पीटने लगे। उसके कारण सारे घर में धूल भर गई। जब किसी ने बताया कि दरी पर पानी छिड़ककर झाड़ू लगाई जाती है, तब उन्होंने दरी पर बहुत सारा पानी डाल दिया। इससे चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो गया। बाद में जब उन्हे घर से बाहर निकाल दिया गया, तब वे बगीचे में पेड़ों को पानी देने लगे और बाल्टियाँ, लोटे, गिलास आदि लेकर पानी भरने नल की ओर भागे और नल पर घमासान मच गया। बर्तनों की उठापटक होने लगी, एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे। इस तरह घर में चारों तरफ अव्यवस्था फैल गई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अब्बा मियाँ ने बच्चों को किन कामों को करने के बदले में तनख्वाह देने की बात कही?

https://brainly.in/question/13730346

.............................................................................................................................................

पाठ "कामचोर" में जिन बच्चों को काम शौपे पर गए थे उन बातों को संवाद शैली में लिखिए।

https://brainly.in/question/28920723

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions