Hindi, asked by ambuj6729, 2 months ago

बच्चों द्वारा खरीदे गए विभिन्न खिलौनों की आपसी लड़ाई में किसकी विजय हुई​

Answers

Answered by shailajavyas
14

Answer:

         बच्चों द्वारा खरीदे गए विभिन्न खिलौनों की आपसी लड़ाई में चिमटे की विजय हुई | जहाँ चिमटा लोहे का था वहाँ खिलौने तो मिट्टी के थे | चिमटा हामिद के मित्र सम्मी की खँजरी का पेट फाड़ सकता था ,मोहसिन के भिश्ती को चिमटा डाँट बताकर पानी भरवा सकता था | नूरे के सिपाही के सामने वह "रुस्तमे -हिन्द" था |

              उसके आग में रोज कूदने की फितरत पर हामिद का अजेय तर्क बाजी मार गया था की "आग में तो बहादुर ही कूदते है" ,इतना ही नहीं हामिद के अनुसार वह महमूद के वकील साहब को जमीन पर पटककर उनका कानून उनके पेट में डालने का सामर्थ्य भी रखता था |

                   इन सभी तर्कों के ऊपर हामिद के सभी साथी जान गए थे इन खिलौनों से हमें कोई दुआ नहीं देगा जबकि हामिद का चिमटा, वह नीतिगत शस्त्र था जिसने उसके लिए अमीना दादी के दामन से दुआओं के द्वार खोल दिये थे |  

Answered by GarimaMauryagamilcom
1

Answer:

right in up side right answer

Similar questions