बचपन में हुई कोई ऐसी घटना जिसने आपके जीवन पर प्रभाव डाला , जिससे आपने कुछ सीखा, उस विषय की जानकारी को रिकॉर्ड करके स्कूलोजी पर पोस्ट कीजिए l Audio-2 min.
pls type
Answers
Explanation:
एक बार की बात है हम लोग ट्रेन से है जम्मू जा रहे थे बीच में जब हम रात थी जब हम लोग सो रहे थे तो पूरी ट्रेन पूरे एक बोगी की ही चप्पल चोरी हो गई पूरी एक पुगी की ही चप्पल चोरी हो गई और हमें कुछ पता ना चल पाया कि कैसे हैं और कौन दे गया हमारे चप्पल कुछ लोगों के पास तो चप्पल थे बैग में रखे हुए जो जिनको पता था की चप्पल चोरी हो सकते हैं उन्होंने अपने चप्पल अपने बैग में रख लिए थे पर हमें नहीं पता था इसलिए हमारे चप्पल चोरी हो गए पर हम मेरे पास एक और जोड़ी चप्पल थे तो मैंने वह पहन लिया मेरे माता-पिता के चप्पल बैग में नहीं रखे हुए थे इसलिए उन्हें A5 की एक दुकान से चप्पले खरीदनी पड़ी तभी हमने देखा उस चप्पल की शॉप में वही वही हम लोगों ने चोरी चप्पल खरीदे थे वही एक चप्पल उस दुकान में है तो हम ने पुलिस को बताया कि यह सभी चप्पल हमारे बोगी वालों के हैं तो उन्होंने उस दुकानदार को बहुत-बहुत डाटा और उससे फरजाना लिया और सारे चप्पलों को अपने उनके मालिकों के पास दे दिया और उस दुकानदार से बहुत ज्यादा झूठ मान लिया और उसके साथियों को भी पकड़ लिया इससे मुझे यह सीख मिली कि जो जिसको भी तुम देखते हो सुनते हो उस पर ध्यान रखा करो वही बात तुम्हें आगे जाकर मदद कर सकती है