बचपन में खेले जाने वाले खेलों की सूची तैयार कीजिए एवं मित्रों
के साथ उस पर वार्तालाप कीजिए। in short answer
Answers
Answered by
2
Answer:
गिल्ली-डंडा, सांप सीढ़ी, लूडो कुछ ऐसे नाम हैं, जिनका जिक्र मात्र आने से हम या तो अपनी पुरानी यादों में लौट जाते हैं, या फिर हमें दादा-दादी के वो किस्से याद आ जाते हैं, जिनमें इनका जिक्र हुआ करता था. सच मानिये तो यह सिर्फ नाम नहीं हैं, बल्कि एक एहसास है, जो पल भर में हमें बचपन से मिला देता है. हम कहने लगते हैं कि वो दिन भी क्या दिन थे, जब हम गांव में इन खेलों का आनंद लिया करते थे. तो आईये ले चलते हैं आपको उन खेलों के पास जिन्हें कई सालों पहले आप अपने गांव के गलियारों में छोड़ आये थे:
Similar questions