बचपन पाठ के आधार पर बताइए कि आपका बचपन लेखिका के बचपन से किस प्रकार भिन्न था
Answers
बचपन पाठ के आधार पर बताइए कि आपका बचपन लेखिका के बचपन से किस प्रकार भिन्न था ?
उत्तर : यह प्रश्न बचपन पाठ से लिया गया है | लेखिका को अपने बचपन की बाते और बचपन में किए गए काम याद आते है | लेखिका का बचपन शहर में बिता है , उन्होंने अपने बचपन में बहुत मजे किए , उन्हें बचपन से सब कुछ प्राप्त था |
मेरा बचपन लेखिका के बचपन से बहुत भिन्न था | मेरा जन्म मेरे गाँव में हुआ | मेरा बचपन एक गाँव में बिता है | मेरे पास खेलने के लिए पर्याप्त खिलौने नहीं हुआ करते थे | मैं बचपन में मिट्टी और पत्थर आदि से खेलती थी | हम खेतों में घूमते थे | गाँव से बाहर कभी नहीं गए |
स्कूल भी पैदल जाते थे | हम गाँव में मेला देखने जाते थे | मेले में तरह-तरह की चीजे खाते थे | मेले में झूले झुला करते थे | छुट्टी वाले दिन घर का काम करने में मदद करते थे | जानवरों को चराने के लिए ले जाते थे | इस तरह मेरा बचपन लेखिका के बचपन से भिन्न था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14909298
(ख) लेखिका को अपने बचपन की कौन-कौन-सी बातें अभी तक याद है? 'एक कहानी यह भी' पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।