Hindi, asked by palighat2008, 1 month ago

बचपन पाठ के आधार पर बताइए कि आपका बचपन लेखिका के बचपन से किस प्रकार भिन्न था​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बचपन पाठ के आधार पर बताइए कि आपका बचपन लेखिका के बचपन से किस प्रकार भिन्न था​ ?

उत्तर : यह प्रश्न बचपन पाठ से लिया गया है | लेखिका को अपने बचपन की बाते और बचपन में किए गए काम याद आते है |  लेखिका का बचपन शहर में बिता है , उन्होंने अपने बचपन में बहुत मजे किए , उन्हें बचपन से सब कुछ प्राप्त था |

मेरा बचपन लेखिका के बचपन से बहुत भिन्न था | मेरा जन्म मेरे गाँव में हुआ | मेरा बचपन एक गाँव में बिता है | मेरे पास खेलने के लिए पर्याप्त खिलौने नहीं हुआ करते थे | मैं बचपन में मिट्टी और पत्थर आदि से खेलती थी | हम खेतों में घूमते थे | गाँव से बाहर कभी नहीं गए |

  स्कूल भी पैदल जाते थे | हम गाँव में मेला देखने जाते थे | मेले में तरह-तरह की चीजे खाते थे | मेले में झूले झुला करते थे | छुट्टी वाले दिन घर का काम करने में मदद करते थे | जानवरों को चराने के लिए ले जाते थे | इस तरह मेरा बचपन लेखिका के बचपन से भिन्न था |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14909298

(ख) लेखिका को अपने बचपन की कौन-कौन-सी बातें अभी तक याद है? 'एक कहानी यह भी' पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।​

Similar questions